संभल (उत्तर प्रदेश)। असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां गांव में अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

रविवार को मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी प्रभारी मोहित चौधरी द्वारा दी गई तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान गांव में एकत्र भीड़ को देखकर वे मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव की कुछ युवतियां अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर साझा कर रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इन वीडियो से बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है और महिलाओं को सामाजिक तौर पर अपमान का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो की जांच के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सोमवार को तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

पुलिस द्वारा इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि कहीं और भी आपत्तिजनक सामग्री तो साझा नहीं की गई। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।