अलीगढ़: संदीप गुप्ता की बेटी ने कहा- हमें कब मिलेगा न्याय?

अलीगढ़ में बीते दिनों हुई सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या से परिवार अभी भी सदमे में है। संदीप गुप्ता की बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। एक वीडियो संदेश के जरिए उसने कहा कि मेरे पापा कारोबारी और समाजसेवी थे। 27 दिसंबर को अलीगढ़ जैसी जगह पर उनकी हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री मैं योगी जी से पूछना चाहती हूं, लोगों की मदद करना बुरी बात है क्या? मेरे पापा एक अनाथ बेटी की मदद करते थे और आज उनकी ही बेटी बेसहारा हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मेरी मांग है कि पापा की हत्या करने वालों को कड़ी सजा मिले। आप तो कहते हैं कि अपराध करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी आने वाली सात पुश्तें याद रखेंगी। गुप्ता की बेटी ने आरोपियों के नाम गिनाते हुए कहा कि वो खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है।

बेटी ने कहा कि पुलिस हम लोगों को बरगलाने के बजाय ये बताए कि हत्यारे कब पकड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री जी आपसे हमें बहुत उम्मीदे हैं। आप ही कुछ कर सकते हैं। अगर कारोबारी सुरक्षित नहीं हैं, तो दुनिया में क्या संदेश जाएगा।

सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या का खुलासा होने के बाद अब उनका परिवार खुद को खतरा महसूस कर रहा है, क्योंकि जिस सुनियोजित साजिश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया गया है। उस साजिश के तहत आरोपी किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसे लेकर डीआईजी-एसएसपी से मिले परिवार ने सुरक्षा मांगी। यह तय किया गया है कि परिवार का जो सदस्य जहां रहता है, उसे वहां से सुरक्षा दी जाए। इसी कड़ी में मुकदमे में गवाह बने संदीप के भतीजे को अलीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा जारी कर दी है, जबकि वादी भाई को एटा से सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं। 

दोपहर में डीआईजी दीपक कुमार व एसएसपी कलानिधि नैथानी से मुकदमे में वादी सुजीत गुप्ता, दूसरे भाई विजित गुप्ता व गवाह भतीजे लवेश आदि परिजन मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुलासे पर आभार जताते हुए कहा कि हमको भी पहली नजर में इसी विवाद में हत्या का अंदेशा था। 

पुलिस ने भी उसी दिशा में काम करते हुए खुलासा किया है। अब हमारी यही इच्छा है कि जल्द इन सभी को गिरफ्तार किया जाए। साथ में जो भी इनके साथ शामिल हों, चाहे वो कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो और कोई भी क्यों न हो, सभी को जल्द सामने लाया जाए और गिरफ्तार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here