दिल्ली में हालिया विस्फोट के बाद अयोध्या हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी क्रम में राम मंदिर परिसर में सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। अब प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं। यह व्यवस्था यात्री सुविधा केंद्र में भी लागू की गई है। इसके तहत जांच पूरी होने के बाद ही देश-विदेश से आए श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश पा रहे हैं।
मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद राम मंदिर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दर्शन के लिए कतारों की संख्या बढ़ाकर पांच से सात कर दी गई है। इससे भीड़ नियंत्रित हो रही है और सुरक्षा एजेंसियों को निगरानी में आसानी मिल रही है।
अयोध्या के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। हनुमानगढ़ी, कनक भवन, अन्य मंदिरों और सरयू घाटों पर भी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं। राम मंदिर के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि हर स्तर पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां समन्वित निगरानी कर रही हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय है, जो आकाश की निगरानी करता है। इसके अलावा, मंदिर परिसर के आसपास 1000 सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार नजर रखी जा रही है।