बरेली में एमबी इंटर कॉलेज के शिक्षक अजय अग्रवाल की दुखद मौत हो गई। वे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में सुपरवाइजर के रूप में तैनात थे। परिजनों के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ और उनका निधन हो गया।
अजय अग्रवाल व्यवसायिक शिक्षक के रूप में पिछले 30 वर्षों से एमबी इंटर कॉलेज में कार्यरत थे। SIR के दौरान उनकी ड्यूटी सीबीगंज आईटीआई में लगी थी, जहां उनके साथ एक और शिक्षक अनुज कुमार सिंह भी तैनात थे।
परिवार ने बताया कि 57 वर्षीय अजय अग्रवाल को SIR कार्य के लिए कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला था। उनके बेटे प्रखर ने कहा कि कार्य के दौरान उन्हें लगातार फोन और फॉर्म की समस्या का तनाव रहता था। “ये काम उनके लिए जी का जंजाल बन गया था, जिसे छोड़ने के लिए भी उन्होंने बात की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई,” उन्होंने कहा।
सोमवार रात भोजन के समय अजय अग्रवाल SIR कार्य की कठिनाइयों पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद वे सोने चले गए। थोड़ी देर बाद उन्हें बेसुध पाया गया। न्यूरोलॉजिस्ट ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की, लेकिन रास्ते में उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इस घटना ने परिवार और सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ा दी है, जबकि SIR के कर्मचारियों के कार्य की चुनौतियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।