शोध के लिए डाटा एकत्र करने वाले तो कभी साइबर अटैक और अपराध से देश को बचाने के लिए प्रयोग करने वाले आईआईटियंस अब एक हफ्ते तक खेल के मैदान में दमखम दिखाएंगे। मंगलवार को आईआईटी कानपुर में 57वीं इंटर आईआईटी स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट और 29वीं इंटर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट का आगाज हो गया। स्पोर्ट्स मीट में 23 आईआईटी के 3500 खिलाड़ी 13 प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाएंगे। स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और पुरुष एकल में विश्व नंबर एक खिलाड़ी व आईएएस सुहास लालिनाकेरे यथिराज, संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. बृजभूषण, डीन एकेडमिक्स प्रो. शलभ ने किया। वहीं, रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत आईएएस ने गुब्बारे उड़ाकर की। इसके बाद 23 आईआईटी के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट करते आईआईटी खिलाड़ियों के आगे उस राज्य की वेशभूषा धारण किए हुए छात्र चल रहे थे। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। कहा कि जीतने के लिए खेले, लेकिन खेल का आनंद जरूर लें।

आईआईटी इंदौर 10 से 17 दिसंबर के बीच होने वाली मीट की सह-मेजबान करेगा। वहीं, 19 से 24 दिसंबर के बीच होने वाले स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी आईआईटी कानपुर अकेले कर रहा है। स्टाफ स्पोर्ट्स मीट में बास्केटबाल, टेनिस, क्रिकेट, फुटबाल, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, स्क्वैश, बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिता होगी। पहली बार दिव्यांगों के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी।