पानी रोकना गलत, आतंकी हमले के लिये पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं: नरेश टिकैत

सहारनपुर। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना बेहद ही दुखदाई है। आतंकवाद के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे, लेकिन सिंधु नदी समझौता रद्द कर पानी रोकना सरकार का गलत निर्णय है।

नरेश टिकैत रविवार को हरियाणा जाते समय नकुड़ कस्बे के विश्वकर्मा चौक पर संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर रुके थे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना बेहद ही दुखदाई है, जिसकी भारत ही नहीं पूरी दुनिया निंदा कर रही है। आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सिंधु नदी का पानी रोकना गलत निर्णय है, क्योंकि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरी जनता को भुगतनी पड़े, यह ठीक नहीं है। सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं। आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। 

टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को भी अपने यहां पर पनप रहे आतंकवाद पर अंकुश लगाते हुए तरक्की की राह पर चलना चाहिए। उन्होंने पहलगाम घटना में शहीद हुए सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह जल्द ही अधिक से अधिक पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे। इस दौरान सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, उत्तर प्रदेश सचिव चौधरी मेवाराम, सुरेंद्र, बीर सिंह, इदरीस अहमद, नेत्रपाल, बलेंद्र, सोमपाल व धर्मेंद्र आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here