प्रतापगढ़: माघ मेला के दौरान गंगा स्नान और कुंडा के मनगढ़ धाम के दर्शन करके मध्य प्रदेश लौट रहे एक परिवार की एक्सयूवी मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में परिवार के 10 सदस्य घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
श्रीराम गुप्ता अपने परिवार के साथ खटकरी, रीवा (मध्य प्रदेश) से प्रयागराज आए थे। उन्होंने गंगा स्नान किया और फिर मनगढ़ राधा कृष्ण धाम में दर्शन किए। इसके बाद रात करीब 10 बजे सुखपाल नगर बाईपास से श्रीराम धाम, अयोध्या के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक के साइड मारने से उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
गाड़ी पलटने के बाद सवार लोग दब गए और चीख-पुकार मच गई। अंधेरे और ठंडी रात के कारण कुछ देर तक मदद नहीं पहुंच सकी। बाद में किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली देहात की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में घायल हुए परिवार में श्रीराम गुप्ता, उनकी 15 वर्षीय बेटी गोल्डी, 13 वर्षीय श्रेयांशी, 11 वर्षीय पुत्र शुभ, 12 वर्षीय श्रेया, पिता अमृतलाल, पत्नी 38 वर्षीय सविता, और उनके छोटे बच्चे 7 वर्षीय पुष्पेंद्र तथा 10 वर्षीय श्रेयांश शामिल हैं।
थाना अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से बाईपास से हटा दिया गया है।