नगर पंचायत द्वारा दुकानों के निर्माण के दौरान हनुमान मंदिर का छज्जा हटाए जाने को लेकर विवाद सामने आया है। इस घटना के वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले को बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया।

कोतवाली में हुई बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने छज्जा हटने पर खेद जताते हुए माफी मांगी और मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके, विवादित पक्ष पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो पाया। इसके कारण सोमवार को नगर पंचायत द्वारा दुकानों के निर्माण कार्य को रोक दिया गया।

यह निर्माण अछल्दा रोड स्थित पुराने रजिस्ट्रार कार्यालय की जगह पर किया जा रहा है। रविवार को निर्माण कार्य के दौरान पास ही स्थित मंदिर का छज्जा ठेकेदार ने तोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

सीओ मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने के कारण तनाव बढ़ा। दोनों पक्षों से बात करके प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मामले की अगली कार्यवाही प्रशासन की तरफ से तय की जाएगी।