यूपी। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में चल रहे समर कैंप का समापन मंगलवार को होगा। 21 मई से जारी इस समर कैंप के अंतिम दो दिनों में 'मस्ती की पाठशाला' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के जरिए इसे यादगार बनाने का प्रयास होगा। छात्र और उनके अभिभावक भी समर कैंप के अनुभव साझा करेंगे। सभी शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक इस दो दिवसीय समापन समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि इस समर कैंप को रोचक गतिविधियों के माध्यम से खास बनाया जाए।
इस तरह से छात्र लंबे समय तक इसे याद रख सकें। स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अभिभावकों को भी आमंत्रित कर रंगीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह समर कैंप विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उनकी रुचियों को विकसित करने के लिए स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं। आर्ट्स, क्राफ्ट और नृत्य जैसी गतिविधियों के जरिए विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया जा रहा है।