उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय दिलाने और शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले के आदेश जारी कराने के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की रविवार को लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में सभी जिलों में सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की गई।
प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि संगठन शिक्षक निर्वाचन चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ेगा। इसके लिए सभी 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता बनाने का काम तेज किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष समय-समय पर इस प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे।
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि कैशलेस चिकित्सा देने की मांग सरकार ने मान ली है। इसके अलावा, तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण और नियमित शिक्षकों के ऑफलाइन ट्रांसफर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने संत कबीर नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान न होने का मुद्दा भी उठाया।
बैठक में गोरखपुर, बरेली, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और लखनऊ शिक्षक निर्वाचन के लिए सदस्यता प्रभारी नामित किए गए। बैठक में पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा, मार्कण्डेय सिंह, संजय द्विवेदी, अरुण मिश्रा, रणजीत सिंह, नरसिंह बहादुर, संत सेवक सिंह और रामानंद द्विवेदी सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।