उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अस्पताल में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक मरीज की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। तेज धमाके और धुएं के कारण अस्पताल के मरीजों व कर्मचारियों में दहशत फैल गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। लखनऊ जाते समय उनकी बाइक की एक कार से टक्कर हो गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था।
इलाज के दौरान अवनीश की पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक धुआं छोड़ने लगा और देखते ही देखते जोरदार धमाके के साथ उसमें आग लग गई। तेज आवाज से वार्ड में मौजूद बाकी मरीजों की नींद टूट गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अस्पताल स्टाफ भी घबराकर बाहर की ओर भागा।
सिलेंडर से बुझाई गई आग, बड़ा हादसा टला
स्थिति स्पष्ट होने पर अस्पताल कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। अवनीश का मोबाइल पूरी तरह जल गया, लेकिन किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में मोबाइल पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके चलते उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और यह घटना घटी।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
धमाके की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग लगने की वजह मोबाइल में शॉर्ट सर्किट थी। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट हुआ मोबाइल मोटोरोला कंपनी का था।