मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार अब सफाईकर्मियों को भी सुरक्षा और सम्मान के दायरे में लाने जा रही है। इसके तहत सभी स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, किसी हादसे या आपदा की स्थिति में 35 से 40 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह की बीमा सुविधा राज्य के 80 हजार होमगार्डों को पहले ही दी जा चुकी है।
सीएम योगी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद किया और कहा कि “चरित्र से युक्त व्यक्ति ही लोककल्याण और राष्ट्रकल्याण का आधार बन सकता है।”
चरित्र से बनती है पहचान
सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारत की संत परंपरा के ऐसे ऋषि थे, जिन्होंने मानव समाज को मर्यादा और धर्म का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्मसभा में कहा था कि जहां पश्चिम में पहचान पहनावे से बनती है, वहीं भारत में पहचान चरित्र से होती है। हमारे लिए चरित्र ही सर्वोपरि है।”
“राम ही धर्म के प्रतीक हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने जब रामायण लिखी, तो उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को केंद्र में रखा, क्योंकि राम स्वयं धर्म का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि “वाल्मीकि जी ने समाज को मर्यादा, धर्म और नैतिकता का संदेश दिया। रामायण का हर प्रसंग आज भी जीवन के हर क्षेत्र में प्रासंगिक है।”
“रामराज्य में भेदभाव की जगह नहीं”
योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार उसी ‘रामराज्य’ की दिशा में काम कर रही है, जहां जाति, धर्म या संप्रदाय के आधार पर कोई भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि, वेदव्यास, सद्गुरु रविदास और बाबा साहेब अंबेडकर जैसी विभूतियों ने हर युग में समाज को मार्ग दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विचार को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के रूप में आगे बढ़ाया है।
सपा सरकार पर साधा निशाना
सीएम ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “जो लोग भगवान राम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का भी अपमान करते हैं।” उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय समाजिक न्याय के प्रतीकों के नाम बदलने का काम हुआ, जिसे भाजपा सरकार ने फिर से बहाल किया। “सपा के शासन में सफाईकर्मियों का शोषण होता था, उन्हें चार हजार रुपये तक नहीं मिल पाते थे, लेकिन आज वाल्मीकि समाज को सम्मान और सुरक्षा दोनों मिल रही है,” उन्होंने कहा।
“लालापुर आश्रम पर कब्जा करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग लालापुर आश्रम की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सरकार ने ऐसे सभी नाम नोट कर लिए हैं और अवैध संपत्तियों को आश्रम के नाम पर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
“हर घर में हो भगवान वाल्मीकि की तस्वीर”
कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने अपील की कि हर भारतीय को अपने घर में भगवान वाल्मीकि की तस्वीर लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि “रामायण पाठ हर मंदिर में होता है और उसकी शुरुआत भगवान वाल्मीकि की वंदना से ही होती है। यह हमारी संस्कृति का मूल है।”