प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। केशवपुर कुसुआ गांव स्थित तालाब में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब गांव का एक युवक और तीन नाबालिग बच्चे तालाब के आसपास मौजूद थे। सभी की उम्र 10 से 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। कुछ समय बाद जब वे दिखाई नहीं दिए तो तलाश शुरू की गई। तालाब के पास कपड़े और चप्पल मिलने से आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में गिर गए। काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सल्लाहपुर पुलिस चौकी पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतकों में प्रतीक सोनकर (12), प्रिंस सोनकर (10), करण सोनकर (19) और प्रियांशु सोनकर (11) शामिल हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने हादसे को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका भी जताई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।