लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के भाई-बहनों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अनुसार, यह प्रदेश आज असीम संभावनाओं की भूमि बन चुका है, जिसने पहले बीमारू कहलाने से उठकर भारत की विकास यात्रा में ग्रोथ इंजन का काम किया है।

सीएम ने कहा कि अयोध्या की आस्था, मथुरा की महिमा और काशी की कल्याणकारी विरासत उत्तर प्रदेश को न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाती है, बल्कि इसे विकास और प्रगति का मार्गदर्शक भी बनाती है। उन्होंने 77वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज ‘नए भारत’ की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि निवेश, नवाचार और संस्कार की इस भूमि को आत्मनिर्भरता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए मिलकर प्रयास करें।