महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय गर्भवती युवती की निचलौल कस्बे में कथित गर्भपात क्लिनिक में मौत हो गई। युवती अपने प्रेमी के साथ गर्भपात कराने गई थी। घटना के बाद युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने युवती के प्रेमी श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि क्लिनिक संचालक फरार है।

शादी से पहले गर्भवती होने का भय
जानकारी के अनुसार, युवती और श्याम कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती गर्भवती हो गई और शादी से पहले समाज में बदनामी का डर सताने लगा। दोनों ने परिजनों की नजर बचाने के लिए निचलौल शहर के यादव चौराहा स्थित एक क्लिनिक में गर्भपात कराने का निर्णय लिया।

क्लिनिक में हुई गंभीर स्थिति
क्लिनिक में भर्ती युवती की हालत गर्भपात के दौरान अचानक बिगड़ गई। इसके बाद क्लिनिक संचालक और कर्मचारी उसे बाहर निकालकर ताला बंद कर फरार हो गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित
स्थानीय लोगों की मदद से युवती को CHC निचलौल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी श्याम कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में श्याम ने बताया कि युवती सात महीने की गर्भवती थी और समाज में बदनामी के डर से वह उसे शहर के बाहर ले गया था। कम पैसे में सुरक्षित गर्भपात कराने का झांसा देकर युवती को क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

क्लिनिक संचालक फरार
क्लिनिक संचालक और कर्मचारी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और घटना की गहन जांच कर रही है।