उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों की 41,424 रिक्तियों के लिए आवेदन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक सात लाख से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है, जबकि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अधिकारियों का अनुमान है कि अंतिम दिन तक आवेदन की संख्या 20 लाख को पार कर सकती है।

बोर्ड ने 18 नवंबर को इन रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और वन-टाइम रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया था। होमगार्ड बनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज़ों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी हिस्सा लेना होगा। अंत में चयनित अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भर्ती राज्य में होमगार्ड बल को सशक्त बनाने और आपात परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।