हाथरस के जंक्शन क्षेत्र के औंदुआ गांव में 25 अगस्त की रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने खैर अलीगढ़ के एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटने लगे। कुछ लोगों ने इस दौरान घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराकर थाने ले गई। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार युवक हरिशचंद्र, खैर क्षेत्र के सवाई गांव का रहने वाला है और जलेसर रोड पर एक ढाबे में काम करता है।
घटना के समय युवक नशे में था। वह किसी बाइक सवार से लिफ्ट लेकर महौ चौराहे तक आया और फिर गांव में घूमते हुए पहुंच गया। इस दौरान ड्रोन की अफवाह से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। युवक को देखते ही ग्रामीणों ने उसे चोरी का आरोप लगाकर खंभे से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। युवक भी बाद में अपने गांव लौट गया। पुलिस ने ढाबे और युवक से जानकारी जुटाने के बाद उसे 26 अगस्त को छोड़ दिया। — जेएन अस्थाना, सीओ सिकंदराराऊ