बारिश से मेरठ में सड़कों पर भरा पानी, डीएम ने अफसरों संग लिया हालात का जायजा

मेरठ। शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को खासी परेशानी में डाल दिया। नगर के वार्ड 47 सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों की आवाजाही ठप हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जिलाधिकारी को फोन कर नाराजगी जताई।

शिकायत के बाद जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और एडीएम सिटी के साथ खुद मौके का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान डीएम करीब दो फीट पानी में घूमते रहे और नागरिकों से सीधे संवाद कर समस्याएं जानीं।

स्थानीय पार्षद कुलदीप वाल्मीकि और संदीप रेवड़ी ने अधिकारियों को जानकारी दी कि क्षेत्र की पुलिया जाम है और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या को प्राथमिकता पर दूर किया जाए और नालों की सफाई तत्काल शुरू कराई जाए।

बारिश के कारण कई कॉलोनियों और मोहल्लों में घरों तक गंदा पानी पहुंच गया, जिससे निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर प्रशासन का कहना है कि सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here