बरेली के आईवीआरआई परिसर में शनिवार रात आयोजित बिस्मिल नाइट से लौटते समय एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर इज्जतनगर थाने के पास सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। हादसे में मॉडल टाउन निवासी कपड़ा व्यापारी हर्षुल अरोड़ा की पत्नी शीतू (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्षुल समेत उनके मित्र दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक हर्षुल अरोड़ा अपनी पत्नी शीतू के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे। उनके साथ मॉडल टाउन निवासी कोचिंग संचालक पारस खेड़ा और उनकी पत्नी भावना भी लग्जरी कार में सवार थे। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में उनकी कार सामने चल रही बाइक को बचाते हुए अनियंत्रित हो गई और दो बार पलटने के बाद नाले में गिर पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे आ रहे परिचितों ने तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक शीतू की मौत हो चुकी थी। पारस की हालत नाज़ुक होने पर उन्हें बरेली से दिल्ली रेफर किया गया है, जबकि हर्षुल और भावना का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है।
दो साल की बच्ची की मां थीं शीतू
परिजनों ने बताया कि शीतू की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और वह दो साल की एक बच्ची की मां थीं। दूसरी ओर पारस और भावना का विवाह भी हाल ही में हुआ था। हादसे के बाद दोनों परिवारों में शोक का माहौल है। सोमवार को शीतू का अंतिम संस्कार किया गया।
बस की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल
सीबीगंज क्षेत्र में शनिवार रात हुए एक अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे रामपुर रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने हुई।
गांव जौहरपुर निवासी गौरव श्रीवास्तव (34) और उनके मित्र सुमित साहू बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गौरव ने दम तोड़ दिया। बस चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
परिजनों के अनुसार, गौरव पेंटर का काम करते थे। करीब एक साल पहले उनकी शादी गीता से हुई थी और उनकी तीन माह की एक बेटी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।