देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जेल से एंबुलेंस के जरिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सर्जरी विभाग में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। डॉक्टरों को आशंका है कि उन्हें अपेंडिक्स की समस्या हो सकती है।
बताया गया है कि अमिताभ ठाकुर बीते करीब एक हफ्ते से पेट दर्द से परेशान थे। जेल अस्पताल में उन्हें दवाएं दी गई थीं, जिससे कुछ राहत मिली थी, लेकिन शनिवार सुबह अचानक दर्द काफी बढ़ गया और उनकी हालत असहज हो गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने डॉक्टरों को बुलाया और प्राथमिक जांच के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने का फैसला लिया गया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने उनकी जांच की और स्थिति को देखते हुए भर्ती कर लिया। फिलहाल उन्हें नई ओपीडी बिल्डिंग के पहले तल पर बेड नंबर 50 पर रखा गया है। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और रक्त जांच कराने की सलाह दी है ताकि बीमारी की सही वजह पता चल सके।