पटना। बिहार चुनाव अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सिवान, वैशाली और भोजपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। अपने भाषणों में उन्होंने महागठबंधन पर तीखा वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बिहार में आते ही एनडीए की जीत सुनिश्चित हो जाती है। योगी ने दावा किया कि कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन सत्ता में आया तो प्रदेश एक बार फिर माफियाराज, अपहरण, लूट और असुरक्षा के दौर में लौट जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का राशन लूटने और व्यापारियों को डराने वाली ताकतें फिर से सक्रिय होना चाहती हैं, लेकिन एनडीए ऐसा कभी नहीं होने देगा।


‘मारीच-सुबाहू की तरह माफिया का सफाया करेंगे’

सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में रघुनाथपुर में एक “खानदानी माफिया” कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। उत्तर प्रदेश में ऐसे माफियाओं को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी सीता मइया की धरती पर कोई मारीच और सुबाहू अब सिर नहीं उठा सकेगा।”

योगी ने यूपी की कानून व्यवस्था को उदाहरण बनाते हुए कहा कि वहां माफिया की अवैध संपत्तियां ढहाकर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। “उत्तर प्रदेश आज विरासत और विकास दोनों का मॉडल बन चुका है। न माफिया बचता है, न भ्रष्टाचार पनपता है,” उन्होंने कहा।


‘कांग्रेस और आरजेडी ने गरीबों का हक छीना’

सीएम ने ब्रिटिश शासनकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भारत के कारीगरों, किसानों और हस्तशिल्पियों को भूखों मरने पर मजबूर किया। “आज कांग्रेस उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है और आरजेडी ने उसे पूरा कर दिया,” उन्होंने आरोप लगाया।

योगी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और माले का गठबंधन ‘इंडी अलायंस’ अब गरीबों के राशन पर डकैती डालने की साजिश रच रहा है। “ये सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जो देश की विरासत का विरोध और गुलामी की मानसिकता का समर्थन करते हैं,” उन्होंने कहा।


‘राम का विरोध राष्ट्र का विरोध’

अयोध्या और सीतामढ़ी में मंदिरों के मुद्दे पर बोलते हुए योगी ने कहा कि महागठबंधन के दल लगातार धार्मिक भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। “जो राम का नहीं, वो राष्ट्र का नहीं। जो राष्ट्र का विरोध करेगा, उसे राष्ट्र से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा,” उन्होंने कहा।


तीन जिलों में रैलियां, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में की अपील

मुख्यमंत्री योगी ने सिवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय, दरौंदा से कर्णजीत सिंह और बड़हरिया से इंद्रदेव सिंह पटेल के समर्थन में सभा की। वैशाली जिले के लालगंज में बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के लिए जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद भोजपुर के अगिआंव में एनडीए उम्मीदवार महेश पासवान के समर्थन में रैली की।