उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा और सहायता के लिए बड़ा कदम उठाते हुए पत्रकार कल्याण कोष के तहत 80 लाख 31 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह राशि पत्रकारों को आकस्मिक सहायता, चिकित्सा उपचार और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रदान की जाएगी।

सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2025-26 में सूचना एवं प्रचार मद के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पत्रकारों को संकट की घड़ी में आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान की जा सके।

इस निर्णय के बाद सरोजनीनगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए एक स्थायी कोष स्थापित करने का अनुरोध किया था।

डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 80.31 लाख रुपये की स्वीकृति पत्रकारों की गरिमा और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से राज्य के पत्रकारों को कठिन परिस्थितियों में सहारा मिलेगा और उनके प्रति समाज का विश्वास और मजबूत होगा।