बुलंदशहर के अनूपशह थाना क्षेत्र के नगला भोपतपुर गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान गांव निवासी डेविड के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि डेविड को गांव की ही महिला अंजलि के साथ उसके कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था। इसके बाद महिला के परिजनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

पुलिस ने आरोपी महिला अंजलि, उसके पति मुनेश और ससुर प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी ननद मीना और उसके पति प्रमोद अब भी फरार हैं।

खेत में मिला शव, ग्रामीणों में फैली सनसनी
रविवार सुबह खेत में डेविड का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचित किया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनूपशहर, क्षेत्राधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

साथियों ने मिलकर दबाया गला
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि शनिवार रात डेविड को अंजलि के कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखा गया। महिला के पति मुनेश के कहने पर ससुर प्रेमपाल, ननद मीना और मीना के पति प्रमोद ने डेविड को पकड़कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। शव को हत्या के बाद पास के खेत में फेंक दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।