कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार को लालपुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में संतनगर, पुरानी दिल्ली के 15 वर्षीय वंश चावला की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को उच्चस्तरीय इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। सभी यात्री चकराता की सैर कर दिल्ली लौट रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय हुआ।
थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि हादसे के समय कार में दो परिवार के छह सदस्य सवार थे। लालपुल के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने वंश चावला को मृत घोषित कर दिया।
घायलों में मोहित कपूर, हेमा चावला, सुवाग्य कपूर, शौर्य कपूर और लीना कपूर शामिल हैं। मोहित कपूर के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज साहिया अस्पताल में ही चल रहा है। परिवार का कहना है कि कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई थी, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रील बनाने के दौरान हादसा हुआ। कार लीना कपूर चला रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मां के सामने बेटे की मौत, परिवार पर दुखों का पहाड़
परिवार चकराता में बर्फ देखने आया था और अपने बच्चे के साथ बर्फबारी का आनंद ले रहा था। लेकिन वापसी के दौरान चलती कार में रील बनाने की एक गलती ने एक मां को जिंदगी भर का दर्द दे दिया। मृतक वंश चावला अपनी मां हेमा चावला और रिश्तेदारों के साथ बर्फबारी का मजा ले रहा था।
थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम से ही चकराता मार्ग पर वाहनों को रोकने की कार्रवाई की जा रही थी। शनिवार को भी रात 5 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों को रोका गया। रविवार को यातायात कम होने के कारण वाहन रोके नहीं गए। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वाहन चलाते समय रील, वीडियो या फोटो न बनाएं और फोन पर बात न करें, क्योंकि यह हादसों का कारण बन सकता है।