देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं केदारनाथ धाम और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

केदारनाथ धाम में देर रात से पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो रही है। ज्योर्तिमठ और आस-पास के क्षेत्रों में भी मौसम पूरी तरह बदल गया है। रूपकुंड, नंदा घुघुटी और त्रिशूल जैसी ऊंची चोटियों पर लगातार बर्फ गिर रही है, जिससे ठंड अपने चरम पर है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज 27 जनवरी को देहरादून जिले में मौसम की गंभीर स्थिति का अनुमान जताया है। जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

प्रशासन की कार्रवाई

इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून के सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश केवल देहरादून जिले तक ही सीमित है और अन्य जिलों में स्कूलों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सुरक्षित घर में रखें और मौसम विभाग द्वारा दी जाने वाली भविष्य की चेतावनियों का पालन करें।