अंकिता भंडारी हत्याकांड में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मृतक अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं और चिंता से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर राज्य सरकार सकारात्मक कार्रवाई करेगी और न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बुधवार शाम सीएम आवास में हुई इस मुलाकात में अंकिता के माता-पिता भावुक हो उठे। मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव मदद और समर्थन के लिए परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने करीब एक घंटे तक परिवार की बातें ध्यानपूर्वक सुनी और इस बात पर जोर दिया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

सीएम धामी ने कहा कि अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर, न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। अंकिता के माता-पिता ने पुनः सीबीआई जांच की मांग दोहराई, ताकि हत्या के मामले में स्पष्ट और निष्पक्ष निष्कर्ष सामने आ सके। सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में इस मामले को लेकर बने माहौल से परिवार काफी आहत है।

राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि अंकिता हत्याकांड की जांच में आगे बढ़ने से पहले न्यायालय के निर्णय और विधिक राय का पालन किया जाएगा, और उसके बाद सीबीआई जांच पर कदम उठाया जा सकता है।