केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज स्वर्गाश्रम जौंक स्थित गीताभवन (नंबर सात) पहुंचे और गीताप्रेस गोरखपुर की प्रसिद्ध कल्याण पत्रिका के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। उनका स्वागत वेद निकेतन हेलीपैड पर किया गया, इसके बाद वे गीताभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार, अब तक इस पत्रिका की कुल 17 करोड़ 50 लाख प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं।

करीब दो घंटे तक यहां समय बिताने के बाद अमित शाह बैराज रोड के रास्ते हरिद्वार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।