हरिद्वार: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण की जांच में एसआईटी ने तेजी दिखाई है। गुरुवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर से लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को टीम ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सेक्टर चार स्थित सीआईयू कार्यालय में गहन पूछताछ की।
एसआईटी प्रमुख अभय सिंह के नेतृत्व में हुई पूछताछ में लक्सर की सीओ नताशा सिंह और इंस्पेक्टर आरके सकलानी भी मौजूद रहे। पूछताछ दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई और शाम साढ़े सात बजे तक चली। सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक से साढ़े पांच घंटे तक 100 से अधिक सवाल किए गए। वायरल ऑडियो की विभिन्न पहलुओं, कथित बातचीत और संदर्भों पर विस्तार से जानकारी जुटाई गई।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुरुवार को एसआईटी ने उर्मिला सनावर से करीब सवा पांच घंटे तक पूछताछ की थी। इसमें भी वायरल ऑडियो और उससे जुड़े सभी तथ्यों को गहराई से परखा गया।
एसआईटी अधिकारियों ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य ऑडियो की सत्यता, उसके पीछे की पृष्ठभूमि और मामले में शामिल सभी पक्षों की भूमिका को स्पष्ट करना है। जांच के दायरे में आए हर व्यक्ति से पूछताछ कर तथ्यों को आपस में जोड़ा जा रहा है।