पौड़ी। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गांव लौट रहे अंकिता भंडारी के माता-पिता और उनके चालक भालू के अचानक हमले से बाल-बाल बच गए। यह घटना गांव के नजदीक डोभ-श्रीकोट के पास हुई।
अंकिता की माता सोनी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे वह वाहन से बाहर उल्टी करने उतरी। उनके साथ अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और चालक भी उतरे। इसी दौरान एक भालू वहां आ गया और तीनों की ओर तेजी से बढ़ने लगा।
सभी ने चतुराई और सक्रियता से तुरंत वाहन में प्रवेश किया और चालक ने गाड़ी को गांव की ओर दौड़ा दिया। इसके बाद तीनों ने राहत की सांस ली।
वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के बाद वे 8 जनवरी को गांव लौट रहे थे, जब यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि डोभ-श्रीकोट और आसपास के क्षेत्रों में भालू सक्रिय है और स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग से आग्रह किया है कि इस भालू के आतंक से क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए।