बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार आज शोक में डूबा रहा। उनके बेटे सनी देओल ने आज हरिद्वार में गंगा में पिता की अस्थियों का विसर्जन किया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और पूरे रीति-रिवाजों के साथ पंडितों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
अस्थि-विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया सनी देओल के पुत्र करण देओल द्वारा संपन्न की गई। देओल परिवार सुबह करीब 11 बजे हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पर पहुंचा और पवित्र गंगा में धर्मेंद्र की अस्थियां प्रवाहित की गईं।
धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया था। वे 89 वर्ष के थे और 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन आने वाला था। मृत्यु से पहले धर्मेंद्र कई दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे, जहां उनकी हालत नाजुक थी। बाद में उन्हें डिस्चार्ज करके घर लाया गया, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद मुंबई में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हुए।
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ उनकी मृत्यु के बाद 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक असली घटना पर आधारित है और धर्मेंद्र की अंतिम कामयाबी के रूप में याद रखी जाएगी।