देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड स्थित दून लाइब्रेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 130वां एपिसोड सुना। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में लागू एकीकृत नागरिक संहिता (UCC) के एक साल पूरे होने पर भी बात की।
सीएम धामी ने कहा, "27 जनवरी का दिन हमारे राज्य के लिए विशेष महत्व रखता है। देश की आज़ादी के बाद संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 के तहत समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रावधान किया था। उत्तराखंड के लोगों ने इसे सबसे पहले लागू करने का गौरव प्राप्त किया है। अब इसका एक साल सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है।"
धामी ने यह भी बताया कि राज्य में UCC के लागू होने से सामाजिक समानता और कानूनी व्यवस्था को मजबूती मिली है।