दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को शहर और ऋषिकेश स्थित रासायनिक दुकानों व गोदामों पर अचानक छापेमारी की गई। पुलिस ने विशेष रूप से सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर जैसे संवेदनशील रसायनों के स्टॉक और उनके खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड की जांच की।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इन दुकानों से रसायन खरीदने वाले व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई है। इन सभी की जांच की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोका जा सके। शहर और आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों की सभी केमिकल दुकानों की जांच की है।
एसएसपी ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना वैध पहचान और बिल के किसी को भी रासायनिक सामग्री नहीं बेचें। इसके अलावा, शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पिकेट और निगरानी बढ़ा दी गई है।
अजय सिंह ने कहा, "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संवेदनशील रसायनों का कोई गलत इस्तेमाल न हो और शहर में सुरक्षा बनाए रखी जाए।"