खरसाली (यमुनोत्री)। मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव में स्थित 12 गांव गीठ पट्टी के आराध्य देव सोमेश्वर महाराज के कपाट बुधवार को चार महीने के लिए बंद कर दिए गए।

विशेष पूजा और अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद किए गए। इस अवसर पर न केवल 12 गांव के श्रद्धालु उपस्थित रहे, बल्कि बड़कोट क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे और आध्यात्मिक माहौल का अनुभव किया।

मंदिर के कपाट बंद होने के बाद क्षेत्रवासियों ने इस अवसर पर देवता के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की। यह परंपरा हर वर्ष शीतकालीन अवधि के लिए पालन की जाती है, जिससे भक्तजन आगामी गर्मियों में पुनः दर्शन कर सकें।