लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2026 में लगभग डेढ़ लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को विभागवार खाली पदों का ब्योरा देने के लिए कहा गया था, जिसके बाद सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति दी गई है।
सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए अवसर पुलिस, शिक्षा, राजस्व, आवास विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार और कारागार जैसे विभिन्न विभागों में उपलब्ध होंगे। सबसे अधिक भर्तियां पुलिस और शिक्षा विभाग में होंगी। 2026 में यूपी सरकार इस मामले में अपना नया रिकॉर्ड भी दर्ज करेगी।
सूत्रों के अनुसार, अगले साल पुलिस और शिक्षा विभाग में लगभग 50-50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। राजस्व विभाग में लेखपाल समेत करीब 20 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया होगी। इसके अलावा कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार और स्वास्थ्य विभाग में भी खाली पद भरे जाएंगे।
पुलिस विभाग में अब तक 2.19 लाख पदों पर भर्ती हो चुकी है। अगले साल 30 हजार सिपाही और 5 हजार सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा विभाग के अन्य 15 हजार विभिन्न पदों को भी भरा जाएगा।
शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक, लेक्चरर, प्रधानाचार्य आदि के 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार और बाल विकास पुष्टाहार समेत अन्य विभागों में कुल 30 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सरकार ने भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन जल्द ही जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। यह कदम उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका देने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।