डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी गांव गडूल के केमठ गांव (सोड) में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। 43 वर्षीय सुशीला भंडारी, जो रघुवीर भंडारी की पत्नी हैं, खेत में काम कर रही थीं तभी भालू ने अचानक उन पर हमला किया। महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने कहा कि इलाके में भालू की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।