बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण कार्य के खिलाफ शिकायत करने के बाद अपने ही समुदाय के लोगों से जान का खतरा मिलने की बात कही है। मोहम्मद आरिफ कुरैशी ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया और उन्हें सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्ला शेखुपुरा के रहने वाले आरिफ कुरैशी ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी दुकानों और मस्जिदों में नमाज पढ़े जाने को लेकर शासन से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी ने मार्ग के दोनों ओर चिन्हीकरण कर लाल निशान लगाए।

आरिफ का कहना है कि उनकी शिकायत से नाराज कुछ लोगों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया और उन्हें समाज से अलग-थलग कर दिया। उन्हें हुक्का-पानी बंद करने, सामाजिक बहिष्कार करने और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

पीड़ित उलमा ने कहा कि उन्होंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया, बल्कि कानून और धार्मिक नियमों के तहत अपनी बात रखी। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध जमीन और अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाना अपराध कैसे बन सकता है।

आरिफ ने प्रशासन से सुरक्षा, निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि लगातार धमकियों के चलते उनका परिवार भय और असुरक्षा में जीने को मजबूर है।

मीरगंज थाना प्रभारी संजय तोमर ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यदि शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।