अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल वीडियो की जांच के दौरान अभिनेत्री उर्मिला सनावर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह फिलहाल एसआईटी को अपना मोबाइल सौंपने में असमर्थ हैं। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी कि चिकित्सकों की सलाह पर वह वर्तमान में उपचाराधीन हैं।

पिछले सप्ताह एसआईटी ने हरिद्वार में करीब सवा छह घंटे तक उर्मिला से पूछताछ की थी। इस दौरान वीडियो के स्रोत, उसके प्रसार और डिजिटल साक्ष्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल किए गए थे। जांच एजेंसी ने उर्मिला से उसका मोबाइल मांगा था, ताकि उसमें मौजूद डेटा की तकनीकी और फॉरेंसिक जांच की जा सके। एसआईटी का मानना है कि वीडियो से जुड़े कई अहम डिजिटल सबूत मोबाइल में सुरक्षित हो सकते हैं।

एसआईटी के अधिकारी बताते हैं कि जांच पूरी प्रक्रिया और नियमों के तहत की जा रही है। किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे नियमानुसार समय दिया जाता है, लेकिन इससे जांच में कोई बाधा नहीं आएगी। जरूरत पड़ने पर उर्मिला को दोबारा तलब किया जाएगा और उसके मोबाइल सहित सभी डिजिटल साक्ष्य जुटाए जाएंगे।