आगरा। ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू महासंघ भारत की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान आयोजक और कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह गलती से जिंदाबाद के नारे लग गए।
वीडियो वायरल होने के बाद माफी
रविवार को इस नारेबाजी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो वायरल होने के बाद तिरंगा यात्रा के आयोजक अर्जुन गिरि ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए खेद जताया और देशवासियों से माफी मांगी।
सेना के शौर्य पर चर्चा के दौरान हुई गलती
प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन गिरि के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए गए। भारतीय सेनाओं के पराक्रम पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान अर्जुन गिरि की जुबान फिसल गई और उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह जिंदाबाद का नारा लगा दिया। हैरानी की बात यह रही कि कार्यकर्ताओं ने भी इस त्रुटि पर ध्यान नहीं दिया और उनके साथ नारेबाजी में शामिल हो गए।
आयोजक का खेद और माफी
वीडियो के वायरल होने के बाद अर्जुन गिरि ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर गलती को मानते हुए खेद प्रकट किया। उन्होंने देशभर के लोगों से माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि यह नासमझी में हुई एक गलती थी और इसका कोई गलत मंतव्य नहीं था।