सहारनपुर। नकुड थानाक्षेत्र के छापुर गांव में बुधवार देर शाम प्राचीन शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ से माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व मंदिर परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त कर उस पर अंग्रेजी अक्षर ‘ए’ का निशान बना गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने गांव में सूचना फैलाई। कुछ ही देर में बड़ी छापुर, छोटी छापुर और कुराली समेत आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर एकत्र हो गए। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंचे और घटना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पुलिस ने संभाला हालात
सूचना पाकर सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाल संतोष त्यागी पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और उपस्थित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रातभर रहा तनाव का माहौल
घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश देर रात तक बना रहा। करीब दो बजे तक मंदिर प्रांगण में भीड़ जुटी रही। सीओ सिसोदिया ने बताया कि ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है और इस तरह की हरकतें माहौल बिगाड़ने की साजिश हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।