अबोहर। भगत सिंह चौक स्थित ‘न्यू वियर वैल’ शोरूम के संचालक संजय वर्मा की सोमवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शोरूम के बाहर उस वक्त हुई जब वह अपनी कार से उतर रहे थे। गोलियों की आवाज से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के बाजार स्वत: बंद हो गए।

घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मौके पर एसएसपी गुरमीत सिंह ने पहुंचकर जांच का जायजा लिया।

व्यापारी वर्ग में आक्रोश, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

संजय वर्मा, प्रसिद्ध व्यवसायी जगत वर्मा के छोटे भाई थे। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। व्यापारियों ने दिनदहाड़े हुई हत्या पर गहरी नाराजगी जताई और राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे क्या कारण था और हमलावर कौन थे। न्यू वियर वैल शोरूम क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम माना जाता है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर घटना की निंदा की और इसे राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, कलाकारों, खिलाड़ियों और व्यापारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं और राज्य 'जंगल राज' की ओर बढ़ता दिख रहा है।

अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ ने भी हत्या की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कानून का डर समाप्त हो गया है। उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Read News: ऑपरेशन के लिए मांगी रिश्वत, जिला अस्पताल में हंगामा