पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा के परिवार पर उनके पुत्र अकील अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़े मामले में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मलेरकोटला निवासी शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत के आधार पर की गई है।

शिकायत में दावा किया गया कि अकील की मौत स्वाभाविक नहीं थी और इसके पीछे परिवार के कुछ सदस्यों की संलिप्तता हो सकती है। अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो जारी कर अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे और अपने जीवन को खतरे में बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

पुलिस ने इस वीडियो, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार, अकील को 16 अक्टूबर को सेक्टर-4 के एमडीसी स्थित घर में मृत पाया गया था। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध तथ्य नहीं मिला था, लेकिन वायरल वीडियो और नई शिकायत के बाद मामले की जांच फिर से शुरू की गई।

इस मामले की निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी की निगरानी एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे।