नई दिल्ली। MG Motor India भारतीय बाजार में अपनी SUV रेंज को और मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी 12 फरवरी 2026 को नई MG Majestor SUV को लॉन्च करने जा रही है, जो ब्रांड की अब तक की सबसे प्रीमियम और फ्लैगशिप SUV होगी। यह मॉडल मौजूदा MG Gloster से ऊपर के सेगमेंट में रखा जाएगा, हालांकि दोनों SUVs को साथ-साथ बेचे जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
Majestor को तीन-रो सीटिंग लेआउट, दमदार लुक और हाई-एंड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसका पावरट्रेन Gloster से मिलता-जुलता होगा, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में इसे ज्यादा प्रीमियम अंदाज में उतारा जाएगा।
दमदार लुक और मजबूत स्टांस
Auto Expo 2025 में शोकेस होने के बाद सामने आई स्पाई तस्वीरों से इसके डिजाइन को लेकर काफी जानकारी मिली है। MG Majestor का फ्रंट प्रोफाइल ऊंचा और चौड़ा नजर आता है, जिसमें बड़ी ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, वर्टिकल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और ऊपर की ओर DRLs दिए गए हैं। फ्रंट बंपर में सिल्वर स्किड प्लेट SUV को और ज्यादा मजबूत लुक देती है।
साइड प्रोफाइल में 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, मोटी ब्लैक क्लैडिंग, ब्लैक फिनिश डोर हैंडल्स और रूफ रेल्स SUV के मस्कुलर कैरेक्टर को उभारते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स, ड्यूल एग्जॉस्ट आउटलेट और सिल्वर स्किड प्लेट देखने को मिलती है, जिससे इसका प्रीमियम अपील और बढ़ जाता है।
इंटीरियर में मिलेगा ज्यादा लग्जरी टच
MG Majestor का केबिन Gloster की तुलना में ज्यादा आधुनिक और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड होने की उम्मीद है। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। SUV 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आ सकती है, जिससे यह फैमिली और लॉन्ग ड्राइव यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प बनेगी।
संभावित फीचर्स
Majestor में प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, रियर सीट वेंटिलेशन, पैनोरमिक सनरूफ और रियर सनशेड्स शामिल हैं।
सेफ्टी पर खास फोकस
सुरक्षा के लिहाज से इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने की संभावना है, जो इसे अपने सेगमेंट की सुरक्षित SUVs में शामिल कर सकता है।
इंजन और कीमत
हालांकि कंपनी ने अभी इंजन को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Majestor में Gloster वाला डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत करीब 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला Toyota Fortuner, Fortuner Legender और Skoda Kodiaq जैसी प्रीमियम SUVs से होगा।