पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल नए मोड़ पर पहुंच गई है। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद’ नाम से प्रस्तावित मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखकर सियासी माहौल गर्म कर दिया।

कार्यक्रम के तुरंत बाद कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला और घोषणा की कि वे आगामी चुनाव में राज्य की लगभग 90 मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। उन्होंने कहा कि 2011 में अल्पसंख्यक समुदाय ने ममता बनर्जी को सत्ता दी थी, लेकिन अब “अहंकार शासन पर हावी” हो गया है। कबीर ने दावा किया, “अब इस अहंकार को तोड़कर ही रहूंगा। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाना मेरा संकल्प है।”

कार्यक्रम में भारी भीड़, NH-12 पर घंटों जाम

शिलान्यास स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचने लगे थे, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगने से आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों की बड़ी तैनाती की गई थी।

कोई ईंट भी नहीं हटा पाएगा, 300 करोड़ के प्रोजेक्ट का दावा

समारोह में कबीर ने कहा कि मस्जिद निर्माण उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब मंदिर और चर्च बन सकते हैं, तो मस्जिद निर्माण पर सवाल क्यों? कबीर ने समर्थकों के सामने चुनौती देते हुए कहा कि प्रस्तावित मस्जिद की “एक भी ईंट कोई नहीं हटा सकता।”

उन्होंने बताया कि मस्जिद के साथ अस्पताल, गेस्ट हाउस और मीटिंग हॉल के निर्माण के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया गया है।

नई पार्टी की तैयारी

कबीर ने संकेत दिया कि वे जल्द ही एक नया संगठन खड़ा कर सकते हैं। उनका कहना है कि वे 90 मुस्लिम-बहुल सीटों के अलावा कुल 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा में जाकर “मुसलमानों के हर इंच हक की लड़ाई” लड़ेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें विपक्ष में ही क्यों न बैठना पड़े।