नई दिल्ली: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। शिवकुमार ने उनकी “मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये” वाली टिप्पणी को गैर–जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि “ऐसा आरोप लगाने वाली व्यक्ति को मानसिक अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए।”

नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को कहा था कि “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।” उनके इस बयान को लेकर भाजपा और आप ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।

कौर सिद्धू ने दावा किया था कि अगर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को “स्वर्ण राज्य” बना सकते हैं।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कौर सिद्धू ने कहा, “हम पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दिए जाएं।” जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या किसी ने उनसे पैसे की मांग की, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन “जिसके पास 500 करोड़ का सूटकेस होता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।”

विवाद बढ़ने पर नवजोत कौर सिद्धू ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। मैंने केवल यह कहा था कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के लिए पैसे देने की क्षमता नहीं है।”