दादरी। घने कोहरे के बीच ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हो गए। चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन वाहन आपस में टकराए, जबकि समाधिपुर फ्लाईओवर पर लगभग एक दर्जन वाहन शामिल थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया। हादसों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

हादसों में दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोग हल्की चोटें भी आईं। चक्रसेनपुर और समाधिपुर फ्लाईओवर पर टकराव के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने टोल के माध्यम से वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाने में काफी समय लगाया।

स्थानीयों ने बताया कि घने कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम थी, जिससे कई वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना स्थल पर एक सफेद कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई मिली, जिसका बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। वहीं पास में एक ट्रक और उसके नीचे फंसी हुई एक कार भी देखी गई।

सड़क हादसे के दौरान ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई कार और ट्रक आपस में टकराए। यह छह लेन की सड़क उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजरती है। दुर्घटना की तस्वीरों में कई वाहन डिवाइडर पर फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण हुए हैं।