सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार सुबह उनके छुटमलपुर स्थित आवास पर पुलिस ने नजरबंद कर लिया। सांसद ने बुधवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह घोषणा की थी कि वह बरेली जाकर वहां की घटनाओं का निरीक्षण करेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस पोस्ट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात लगभग 12 बजे चंद्रशेखर पुरकाजी से अपने आवास पहुंचे। इसके तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। सुबह होते-होते छुटमलपुर में जिले के सात थानों की पुलिस ने हरिजन कॉलोनी स्थित उनके आवास तक जाने वाले मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर निगरानी शुरू कर दी।

सीओ मुनीष चंद्र और सीओ एलआईयू खुद घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरे हालात पर नजर रखी। भारी पुलिस तैनाती के बीच सांसद अपने आवास के भीतर ही रहे और दिनभर किसी से मिलने नहीं पाए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि चंद्रशेखर आजाद बरेली न पहुंच सकें और वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसी कारण उन्हें एहतियातन उनके घर पर ही नजरबंद रखा गया है।