Maruti Suzuki Victoris: ADAS और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स के साथ लॉन्च

मारुति सुजुकी अपनी एसयूवी लाइनअप को और मजबूत करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में Escudo/Victoris नाम से ट्रेडमार्क दर्ज कराया है और इसकी टेस्टिंग भी सड़कों पर देखी गई है। माना जा रहा है कि यह SUV ब्रेज़ा से नीचे सेगमेंट में आएगी और थ्री-रो सीटिंग के साथ पेश की जा सकती है। लॉन्च के बाद यह एरीना डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध रहने वाली मारुति की उन चुनिंदा गाड़ियों में शामिल होगी, जिनमें ज्यादा यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

संभावित फीचर्स
नई SUV में मारुति के मौजूदा मॉडल्स जैसे सभी आधुनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), आर्कमिस साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस
इस SUV में 1.5 लीटर K15 नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके साथ CNG वेरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है। पेट्रोल इंजन से लगभग 100hp और CNG मॉडल से करीब 88hp पावर मिलने का अनुमान है।

सुरक्षा और मानक सुविधाएँ
मारुति सुजुकी अपने नेक्सा और एरिना वाहनों में छह एयरबैग्स का विकल्प जोड़ रही है। नई SUV में भी इसे मानक फीचर के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है। इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएँ भी भारतीय नियमों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here