मेरठ। सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने जन शताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे कथित अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन किया।
संगीत सोम ने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय पर हिंसा, महिलाओं के साथ अपराध और धार्मिक उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा कि ऐसे हालात में भी कुछ लोग प्रधानमंत्री पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना
पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे विदेश दौरे पर जाते हैं तो उन्हें वैश्विक मंच पर सम्मान मिलता है। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से भारत की छवि मजबूत हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं—जैसे मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना और शौचालय निर्माण—का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे आम जनता को सीधा लाभ मिला है, जिससे विपक्ष असहज है।
फिल्म अभिनेता पर टिप्पणी
अपने संबोधन में संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग खेल और मनोरंजन के माध्यम से देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर लगाए गए आर्थिक लेनदेन के आरोपों का भी जिक्र किया और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
कानून-व्यवस्था पर सरकार का दावा
उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाया गया है। उन्होंने कुख्यात अपराधियों का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही। वर्ष 2013 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उस समय की तुलना में आज प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है।
विपक्ष और आगामी चुनाव
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ईवीएम पर सवाल उठाए गए और अब मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। संगीत सोम ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी, जबकि विपक्ष सीमित सीटों पर सिमट जाएगा। उन्होंने कहा कि देशविरोधी मानसिकता रखने वालों पर सतर्क नजर रखने की आवश्यकता है।