गाजियाबाद। जिले में मौसम ने रविवार को एक बार फिर करवट ली। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं ने लोगों की परीक्षा ली। अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने जिले के लिए रविवार को कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद अगले दो दिन तक येलो अलर्ट रहेगा। विभाग के अनुसार, घने कोहरे और तेज हवाओं के चलते सुबह और रात के समय गलन महसूस होगी, जिससे खासकर बुजुर्ग और बच्चे प्रभावित हो सकते हैं।

स्कूलों में बदलाव

मौसम की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक ही चलेगा।

चिकित्सकों ने भी लोगों को सलाह दी है कि बच्चे और बुजुर्ग गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढके रहें और सर्द हवाओं से बचाव करें।

तापमान और आर्द्रता

रविवार को गाजियाबाद प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला रहा। न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 90 फीसदी और हवा 12 किमी प्रति घंटे की गति से चली। चटख धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शीतलहर जारी रही। आधी रात के बाद पाले के कारण दृश्यता कम हुई और सुबह गलन महसूस हुई।

प्रदूषण में कमी

तेज हवाओं के चलते वायु प्रदूषण में सुधार आया। रविवार को जिले का AQI 289 दर्ज किया गया, जो शनिवार के 351 से कम है। वहीं, लोनी (366) और वसुंधरा (322) अभी भी सबसे प्रदूषित इलाके रहे। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि हवा की गति बढ़ने और नमी कम होने के कारण धूल के कण उड़ने से प्रदूषण में कमी आई है।

न्यूनतम तापमान में और गिरावट

मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात में कोहरा और शीतलहर जारी रहेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों तक दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रहेगा।

पश्चिमी यूपी में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल जिलों में शीतलहर की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में इन जिलों में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। तराई के 15 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तरी पछुआ हवाओं के असर से शीतलहर बढ़ सकती है। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम और रात को कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

घने कोहरे वाले इलाके

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर और आसपास के क्षेत्र।