मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में करीब 15 साल बाद एक बार फिर सर्वजातीय सर्वखाप की तीन दिवसीय महापंचायत आयोजित होने जा रही है। 16 नवंबर से शुरू होने वाले इस आयोजन को लेकर गांव में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। गांव में पंडालों की स्थापना, मार्गों की मरम्मत और व्यवस्थाओं को लेकर तेजी से काम जारी है।
गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान, जिला जाट महासभा अध्यक्ष धर्मवीर बालियान सहित कई खाप चौधरी सोरम पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल का दौरा करते हुए बिजली, जल और आवासीय इंतजामों की समीक्षा की।
राकेश टिकैत ने बताया कि इस बार की महापंचायत समाज सुधार और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर केंद्रित रहेगी। उन्होंने कहा, “यह किसी एक बिरादरी या राजनीति की पंचायत नहीं, बल्कि सर्वखाप की पंचायत है, जिसका उद्देश्य समाज में एकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना है।”
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों से खाप चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
गांव को महापंचायत के लिए विशेष रूप से सजाया जा रहा है। सोरम में लाइब्रेरी के उद्घाटन की भी योजना बनाई गई है। सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने बताया कि पंचायत में समाज को दिशा देने वाले कई प्रस्ताव रखे जाएंगे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने सुझाव लिखित रूप में दें, ताकि उन्हें पंचायत में प्रस्तुत कर उन पर निर्णय लिया जा सके।